जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर राजनीति गर्मा गई है। खुद सीएम भगवंत मान चुनाव को देखते हुए जालंधर में किराए के मकान पर रहेंगे। वहीं अब पूर्व सांसद व भाजपा नेता सुशील रिंकू ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा शीतल अंगुराल को टिकट देती हो तो उन पर पर्चा दर्ज हो सकता है।
बदले की राजनीति के कारण हो सकता है पर्चा
फेसबुक पर लाइव आए सुशील रिंकू ने कहा कि शीतल अंगुराल को टिकट मिलते ही उस पर बदले की राजनीति के तहत पर्चा दर्ज कर दिया जाएगा। जैसे कि दूसरी पार्टियों के सूत्र होते है वैसे ही उनके पुलिस सूत्रों से उन्हें शीतल अंगुराल को टिकट मिलते ही पर्चा दर्ज किए जाने के बारे में पता चला है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी शीतल को उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्हें किसी भी केस में नामजद किया जा सकता है। मेरे सूत्रों ने बताया है कि अगर शीतल अंगुराल बीजेपी के उम्मीदवार होते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा।
शीतल अंगुराल को लगातार निशाना बनाया जा रहा
रिंकू ने कहा कि शीतल के आप छोड़ने के बाद से टारगेट किया जा रहा है। जब शीतल अंगुराल आम आदमी पार्टी का हिस्सा था, तब तो किसी भी नेता या पुलिस ने कभी उंगली नहीं उठाई। मगर जब से शीतल ने बीजेपी जॉइन की है, तब से शीतल पर केस दर्ज करने की चर्चाएं भी तेज हो गई।
डीजीपी गौरव यादव से लगाई गुहार
उन्होंने आगे कहा कि आज मैं सिर्फ इसलिए लाइव आया हूं, क्योंकि लोगों को पता होना चाहिए कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कैसे विपक्ष को टारगेट कर रही है। आप सिर्फ बदलाखोरी की राजनीति कर रही है। मेरा डीजीपी गौरव यादव से अनुरोध है कि वह कोई भी अवैध कार्रवाई किसी पार्टी के दबाव में आकर न करें।