श्री अमरनाथ यात्रा से पंजाब लौट रही बस पर 30 से 35 नौजवानों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने श्रद्धालुओं पर तलवारों से हमला किया। जिसमें मोहन अरोड़ा नाम का व्यक्ति जख्मी हो गया। इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की। जख्मी को व्यक्ति को लोगों ने राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया।
एसी चलाने को लेकर हुई लड़ाई
पीड़ित मोहन अरोड़ा ने बताया कि 2 जुलाई को को बस श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पटियाला से निकली थी। सभी ने यात्रा पूरी करके 10 जुलाई को वापिस आना था, लेकिन बस 11 जुलाई को वापिस आई। बस में सभी श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे राजू प्रधान की एसी को चलाने को लेकर एक व्यक्ति के साथ बहस हो गई।
30-35 लोगों ने हथियारों से किया हमला
इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि जैसे ही बस पटियाला पहुंची तो राजू प्रधान ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया और बड़ी नदी के पास 30 से 35 हमलावरों ने बस को घेर लिया और तलवारों के साथ हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद हमलावर फायरिंग करके मौके से फरार हो गए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़ित ने आगे बताया कि वह हमलावरों में से 3 लोगों को पहचानता है। जिनमें बस ले जा रहा राजू प्रधान, शाम और उसका बेटा गौरव और गोली चलाने वाला हरप्रीत सिंह ढिठ शामिल हैं। पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।