ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में लगातार हिमाचल ट्रांसपोर्टेशन की बसों को निशाना बनाया जा रहा है। इस बार अमृतसर में हिमाचल की बसों के साथ तोड़-फोड़ की गई है। इसके साथ बस के ऊपर कुछ नारे भी लिखे गए, जिस कारण बस ड्राइवरों ने बस को अमृतसर के डीपू पर ही खड़ा कर दिया। घटना की वीडियो भी सामने आई है।
जानें क्यों शुरू हुआ है यह विवाद
चलिए आपको बताते हैं कि यह पूरा विवाद आखिरी शुरू कहां से हुआ है। दरअसल हिमाचल के मनीकरण साहिब में सिख नौजवान की बाइक पर लगे झंडों पर ऐतराज जताया गया था और बाद में उसे उतार दिया गया था। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंजाब में इसका विरोध किया गया।
होशियारपुर में लगाए गए पोस्टर
विरोध के बाद होशियारपुर में हिमाचल से आ रही बसों को रोका गया और उसके ऊपर पोस्टर लगाए गए। इसके साथ यह भी कहा गया कि पंजाब में हिमाचल की बसें तभी एंट्री करेंगी अगर उन पर पोस्टर लगा हुआ हो। इसके बाद खरड़ में भी हिमाचल की बसों को निशाना बनाया गया और उसके साथ तोड़-फोड़ गई। इस मामले में पुलिस ने तोड़-फोड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
हिमाचल सरकार ने घटना पर जताई चिंता
वहीं पंजाब में हिमाचल की बसों के साथ लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के बाद हिमाचल सरकार ने चिंता जताई है। हिमाचल परिवहन ने कहा कि हम पहले भी पंजाब सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। पर बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं जोकि एक चिंता का विषय है।