ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना से UP की तरफ जा रही बस एक हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, पनियरा के बभनौली पेट्रोल पंप के पास आज सुबह करीब 10 बजे ट्रेलर और लोगों से भरी बस की आपस में टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से टूट गए। इस हादसे में बस में सवार 10 यात्रियों को हल्की चोटें आई है, जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से एम्बुलेंस बुलाया और घायल लोगों को हस्पताल पहुंचाया।
हादसे में मची चीख पुकार
इस हादसे के दौरान बस में यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक चालक सहित तीन यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
45 यात्री बस में थे सवार
बता दें कि लुधियाना से दो मंजिला बस करीब 45 यात्रियों को लेकर पनियरा से परतावल की तरफ आ रही थी। वहीं दूसरी और ट्रेलर उलटी दिशा से परतावल से कैम्पियरगंज की ओर जा रही थी। बभनौली बुजुर्ग के रास्ते में पड़ते पेट्रोल पंप के पास अचानक दोनों वाहनों की टक्कर हो गई और ये हादसा हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला और टूटे वाहनों को सड़क से हटवाया। शेष रह गए यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचा दिया गया। फिलहाल इसकी पड़ताल चल रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुई।