ख़बरिस्तान नेटवर्क : राजस्थान के राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र में कॉलेज स्टूडेंट्स से भरी बस पलट गई। हादसे में 12 स्टूडेंट्स घायल हो गए। जिनमें 4 की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान बस ने बस मे 25 के करीब स्टूडेंट सवार थे।
बेकाबू होकर पलटी बस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सभी घायलों को रेलमगरा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार आरएनटी कॉलेज कपासन की बस रेलमगरा से कपासन की ओर जा रही थी। इसी दौरान चापा खेड़ी के पास अचानक बस बेकाबू होकर पलट गई।
जांच में जुटी पुलिस
बस के अनियंत्रित होने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि तेज गति और सड़क पर अचानक आई रुकावट के कारण बस पलटी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।