सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बच्चे को कुचलने वाली कोल्ड ड्रिंक की गाड़ी वाली वीडियो गदईपुर की है। जहां एक बच्चा गली मे खेलता हुआ नजर आ रहा है और कोल्ड ड्रिंक की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर ने बच्चे को देखा नही और उसके उपर से गाड़ी को निकाल दिया।
बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और पठानकोट के पास एक निजी अस्पताल में दाखिल है। जिस बच्चे को चोटें लगी हुई हैं। उसका नाम युवराज है और पिता का नाम करण। पिता ने इसकी शिकायत थाना-8 में लिखवाई हुई है। लेकिन कोई कारवाई नहीं हो पाई।
जानकारी के अनुसार ये वीडियो 9 मार्च की है। 10 दिन बीत जाने के बाद जब परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो किसी ने वीडियो वायरल कर दी। जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चा गाड़ी के आगे बैठ कर खेल रहा है और एक व्यक्ति नीचे उतरता है और जैसे ही व गाड़ी में बैठता है तो ड्राइवर गाड़ी को चला देता है और बच्चे को कुचल देता है।
इस हादसे में बच्चे को कई जगह पर फ्रैक्चर हुआ है। पिता का आरोप है कि पुलिस राजीनामे का दबाव बना रही है और जिस कंपनी की गाड़ी है। उसका मालिक इलाज करवाने से पीछे हट रहा है। पहले बच्चे को कपूर अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जिसके बाद उसे सिविल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए निजी अस्पताल ले जाने की बात कही।
जनता अस्पताल में इस समय बच्चा एडमिट है। इलाज न करवाने को लेकर परिवारिक मैंबरों ने इस बात का विरोध भी किया। मंगलवार को परिवारिक मैंबर फिर से थाना-8 में गए तो उन्हें वापिस भेज दिया गया और अब अस्पताल के बाहर इस बात को लेकर हंगामा किया जा रहा है कि गाड़ी चालक के खिलाफ कारवाई की जाए व बेटे का इलाज करवाया जाए।