ख़बरिस्तान नेटवर्क : ब्रिटिश सरकार ने सेना में सिख रेजिमेंट बनाने की मांग रखी है। इस पर 28 जुलाई को एक रजिमेंट बनाने की मांग पर सरकार ने विचार करने की बात भी कही है। ब्रिटिश सेना में सिख रेजिमेंट का मुद्दा लॉर्ड कुलदीप सिंह सहोता ने उठाया था। उन्होंने 7 जुलाई को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में कहा था कि दो विश्व युद्धों में सिख सैनिकों की निष्ठा और साहस का हवाला दिया था।
जिसके बाद ब्रिटिश रक्षामंत्री वर्नोर रॉडनी कोकर ने इस प्रस्ताव पर विचार करने की इच्छा जताई है। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। पर ब्रिटिश सेना में सिख रेजिमेंट की स्थापना गोरखा ब्रिगेड की तर्ज पर हो सकती है। जो भारतीय-नेपाली भाषीय समुदायों से भर्ती करता है।
ब्रिटिश आर्मी में 160 सिख सैनिक हैं
फिलहाल ब्रिटिश आर्मी में 160 सिख सैनिक है। जो साल 2019 तक 130 तक ही थे। यानि के 5 साल में सिर्फ 30 सिखों ने ही ब्रिटिश सेना को जॉइन किया है। वहीं 70 सिख ब्रिटेन के अलग-अलग रक्षा बलों में तैनात हैं।