सतयुग दर्शन ट्रस्ट रजि.फरीदाबाद के सौजन्य से महावीर सत्संग सभा जालंधर की तरफ से सोमवार को न्यू एंक्लेव सुदामा विहार के श्री विश्वकर्मा मंदिर में 380 जरूरतमंद लोगों को राशन और नकद राशि बांटी गई। इस पुण्य कार्य के लिए मंदिर के चेयरमैन राजन मल्हन, प्रधान सत्यानारायण शर्मा और मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने उक्त संस्था का आभाप प्रकट किया।

मंदिर के चेयरमैन राजन मल्हन ने कहा कि सतयुग दर्शन ट्रस्ट की तरफ से विश्व स्तर पर की जा रही यह सेवा सराहनीय है, जिससे अन्य संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। दानी सज्जनों को भी ऐसी संस्थाओं से जुड़कर अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगाना चाहिए।

राजन मल्हन ने आगे बताया कि संस्था की तरफ से सिर्फ जुलाई के महीने में ही 1200 लोगों का राशन बांटा गया। महावीर सत्संग सभा के श्री विश्वकर्मा मंदिर सुदामा विहार में पहुंची टीम को मंदिर की तरफ से सम्मानित भी किया गया।
