ख़बरिस्तान नेटवर्क : हैदराबाद में चारमीनार के पास एक बिल्डिंग में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसमें से कई की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
फायर ब्रिगेड के मुताबिक उन्हें सुबह-सुबह साढ़े 6 बजे आग लगने की जानकारी मिली। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान बिल्डिंग में कई लोग बेहोश मिले, जिन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अभी भी आग पर काबू पाया नहीं जा सका है।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान अभिषेक मोदी (30), राजेंद्र कुमार(67), मुन्नीभाई (72), सुमित्रा (65), शीतल जैन (37), आरुषि जैन (17), इराज (2 ), हर्षाली गुप्ता (7) हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।