खबरिस्तान नेटवर्क। शक्ति कपूर की बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर लाइम लाइट में छाई हुईं हैं. लेकिन किसी फिल्म के कारण नहीं बल्कि अपनी ब्रांड न्यू लेम्बोर्गिनी कार की वजह से। बता दें कि एक्ट्रेस को कारों का बहुत शौक हैं। उनके कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी भी शामिल हो गई है।
शोरूम ने न्यू लेम्बोर्गिनी के साथ श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा- 'कोई अजीब तरीका नहीं. श्रद्धा कपूर ने अभी एक ह्यूराकन टेक्निका खरीदी है! इस रोसो एंटेरोस लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका को पिक अप करते देखना उन्हें इंफिनिटली कूल कर देगा।
लेम्बोर्गिनी कार की कीमत
शोरूम से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें श्रद्धा कपूर व्हाइट कलर के प्रिंटेड सूट में दिख रही हैं। एक्ट्रेस अपनी ब्रांड न्यू रेड कलर की लेम्बोर्गिनी कार के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं। बता दें कि इस कार की कीमत 4.04 करोड़ रुपए है।