श्रद्धा कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म स्त्री 2 के लिए काफी चर्चा में हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए खूबसूरत तस्वीरें और सवाल पूछती हुई नजर आती हैं। इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। यह फोटो थी फिल्म राइटर राहुल मोदी के साथ। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बीते कई दिनों से राहुल मोदी को डेट करने को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने पिछले दिनों आर नाम के पेंडेंट से लोगों का ध्यान खींचा था। तो वहीं वेकेशन की तस्वीरों और वीडियो वायरल होने के बाद उनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी।
इसी बीच श्रद्धा ने अपने रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें श्रद्धा कपूर को राहुल मोदी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। देर रात शेयर की गई इस फोटो के बैकग्राउंड में इश्क मूवी का गाना नींद चुराई मेरी बजता हुआ सुनाई दे रहा है। जबकि कैप्शन में लिखा गया, दिल रख ले, नींद तो वापिस दे दे यार। राहुल मोदी।
बता दें कि राहुल मोदी एक फिल्म राइटर हैं। उन्होंने पंचनामा, तू झूठी मैं मक्कार, सोनू के टीटू की स्वीटी आदि फिल्मों को लिखा है। राहुल की उम्र 34 साल है जबकि श्रद्धा 37 साल की हैं। यानी दोनों की उम्र में तीन साल का अंतर है।