खबरिस्तान नेटवर्क। बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को फिल्म मिमी के लिए 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए इस अवॉर्ड में उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। अवॉर्ड पिता को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा है कि उनकी ये जर्नी उन बच्चों के लिए है, जो छोटी जगह या बंद कमरों में बैठकर सपने देखते ।
पंकज त्रिपाठी बोले मेहनत और ईमानदारी से अपने काम में लगे रहो, तो कुछ भी संभव है, वही हुआ है। मैं बरसों से ईमानदारी के साथ अपने काम में लगा हुआ हूं, उसी का फल है। बाबू जी अगर होते तो बहुत खुश होते। उन्हें नेशनल अवॉर्ड बहुत पसंद था, क्योंकि ये देश का सम्मान है। उन्हीं को ये अवॉर्ड समर्पित है। मेरी जर्नी, मेरी यात्रा उन बच्चों के लिए जो किसी बंद कमरे में, कहीं भी छोटी जगह में सपने देख रहे होंगे। वो सपने देखें और हर रोज परिश्रम करें, सब कुछ संभव है। मेरी यात्रा यही है। ईश्वर ने इतना दिया है, आभारी हूं ईश्वर का।