पंकज त्रिपाठी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल ही में पंकज की बहन के पति का एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है। जबकि उनकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। जीजा जी की मौत के बाद पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। वो इस बुरे वक्त में अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। पंकज त्रिपाठी की बहन सबीता तिवारी और उनके पति राजेश तिवारी का 20 अप्रैल को शाम करीब 4 बजे दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे में स्थित जी.टी. रोड के निरसा चौक के करीब एक्सीडेंट हुआ था। कपल बिहार के गोपालगंज से वेस्ट बंगाल की तरफ सफर कर रहा था। उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई थी, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुकी है।
बहन को भी आईं गंभीर चोट
एक्सीडेंट में राजेश तिवारी का निधन हो गया, जबकि साथ सफर कर रहीं पत्नी सबीता तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। सबीता को तुंरत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सबीता तिवारी अब खतरे से बाहर हैं । इस घटना के बाद पंकज त्रिपाठी ने परिवार के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। हिंदुस्तान टाइम्स ने परिवार से जुड़े सूत्र के हवाले से लिखा है कि जब एक्सीडेंट हुआ तब पंकज अपने गांव में ही थे। फिलहाल उनका परिवार सदमे में है। पंकज ने भी परिवार के लिए सभी फिल्मों की शूटिंग रोक दी है। वो इस मुश्किल समय में परिवार का सहारा बने हैं।
रिपोर्ट की मानें तो पंकज त्रिपाठी मई की शुरुआत में गांव से मुंबई लौटने वाले थे। वो लौटते ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू करने वाले थे, हालांकि अब शूटिंग टालनी पड़ेगी। पंकज त्रिपाठी फिलहाल अनुराग बासु की सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन का हिस्सा हैं। यह सीरीज 1940 के दशक में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के हीरामंडी रेड-लाइट एरिया में वेश्याओं के जीवन को उजागर करती है। सीरीज का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार ने किया है।