खबरिस्तान नेटवर्क। अनुपम खेर शुक्रवार को राम की नगरी अयोध्या पहुंचे हैं। शनिवार को, एक्टर ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह पहली बार पवित्र शहर का दौरा कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने यहां हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की। इस दौरान का एक वीडियो अनुपम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो में एक्टर ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। वह इसमें बता रहे हैं की हजारों साल पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति निकली थी। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रशंसकों और उनके परिवारों के लिए अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रार्थना की है। वीडियो में अनुपम ने न केवल मंदिर के बारे में बताया बल्कि उन्होंने खुलासा किया कि वह पूरे भारत में 21 लोकप्रिय हनुमान मंदिरों पर वीडियो की एक सीरीज जारी करेंगे।
वर्कफ्रंट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो हालही में उनकी फिल्म द वैक्सीन वॉर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब वह जल्द ही कंगना रनोट के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे, जिसमें वह जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म इसी साल 24 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें कंगना, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। इन दोनों के अलावा इसमें श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमण जैसे कलाकार भी होंगे। वहीं दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की यह आखिरी फिल्म भी है।