पंचकूला और जीरकपुर में 4 स्कूल दोस्त अचानक लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चारों एकसाथ ट्यूशन के लिए निकले थे, पर रास्ते में वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। इनमें से 2 बच्चे अपने घर से पैसा लेकर भी गए थे। चारों बच्चों की उम्र 13 से 14 साल के बीच में बताई जा रही है।
पीड़ित परिवारों ने दर्ज करवाई शिकायत
पीड़ित परिवारों ने पुलिस में बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज करवा दी है। लापता हुए बच्चों में 2 चंडीगढ़ के मौली जागरा के हैं, एक ढकोली का और एक बच्चा पंचकूला के सेक्टर 12 का है।
आखिरी बारी पंचकूला बस स्टैंड की तरफ देखा गया
पुलिस ने बताया कि उन्हें एक परिवार ने सूचना की दी कि उनका 13 साल का बच्चा गुम गया है। इसके बाद जब मामले की जांच शुरू की गई तो पता चला कि उसके 3 साथी दोस्त भी लापता हैं। आखिरी बार बच्चे पंचकूला बस स्टैंड पर देखे गए थे। इसके बाद पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
बस स्टैंड के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे
पुलिस ने चंडीगढ़ और पंचकूला बस स्टैंड के रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। ताकि पता लगाया जा सके कि अगर बच्चे बस में बैठे हैं तो किस जगह जा सकते हैं। बच्चों को लेकर पुलिस ने टीमें भी गठित की हैं जो अलग-अलग इलाकों में जाकर उन्हें तलाश कर रही है।