रूस के पीटर्सबर्ग में 4 भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की उम्र 18-20 साल की बताई जा रही है, जिसमें 2 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं। मृतकों के शवों को उनके परिजनों के पास भेजने की तैयारी की जा रही है।
4 दोस्तों की डूबने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि वोल्खोव नदी पर एक भारतीय स्टूडेंट्स फंस गई थी। उसे बचाने के लिए उसके साथी वहां पहुंचे और उसे निकालने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उसके 3 साथी दोस्त भी नदी में डूब गए। जिससे चारों दोस्त की डूबने से मौत हो गई।
एक स्टूडेंट की बचाई जान
मॉस्को में इंडियन एंबेसी ने बताया कि हम शवों को जल्द से जल्द रिश्तेदारों के पास भेजने की कोशिश कर रही है। वहीं हादसे में एक स्टूडेंट की जान बचा ली गई है, उसका अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत पहले से ठीक है।
वेलिकि नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स थे
इंडियन एबेंसी ने बताया कि बताया कि मरने वाले चारों स्टूडेंट्स वेलिकि नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स थे। ये सभी एक साथ यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।