Jalandhar News जालंधर के देहात एरिया आदमपुर मे मंगलवार तड़कसार हुई दो लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 हाईवे लुटेरों को 10 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों लुटेरों से पुलिस ने दो कारें, एक पिस्तौल, 3 गैगजीन, पिस्टल .32 बोर, 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एसएसपी मुखविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि डीएसपी कंवरपाल सिंह, सीआईए स्टाफ देहाती और सब इंस्पेक्टर मनजीत सिंह और पुलिस पार्टी की तरफ से इन लुटेरों को पकड़ने के लिए संयुक्त आप्रेशन चलाया गया। जिन्हें पकड़ने में सफलता हासिल हुई। इन लुटेरों से पिस्तौल और कार बरामद कर ली गई है।
अल सुबह नगदी लूटी, फिर कार
उन्होंने आगे बताया कि अंकुश राजा ने शिकायत दी कि मंगलवार अल सुबह 2.30 बजे के करीब लुटेरों ने उनकी कार को टक्कर मार दी और उसके बाद दोनो कारें खेतों में पलट गई। लेकिन लुटेरों ने उनसे नगदी और मोबाइल तक छीन लिए। उससे कुछ ही समय बाद दूसरी जानकारी मिली कि आढ़ती विवेक चौड्डा की आदमपुर से पेट्रोल पंप पर कार लूट ली। इस दौरान लुटेरों ने उस पर गोली चलाई और कार लूट कर फरार हो गए।
पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379बी,25-27-54-59 और धारा 379बी-2, 307,34आईपीसी, 24-27-54-59 असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद टीमों का गठन किया गया और सीआईए इंचार्ज पुष्प बाली की निगरानी में 10 घंटे में लुटेरों को काबू कर लिया गया।
गैंग बनाकर करते थे लूट
एसएसपी ढिल्लों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अजय पाल सिंह उर्फ अजय राजा अंबरसरिया पुत्र सविदंर सिंह निवासी अमृतसर, राहुल गिल पुत्र अशोक कुमार निवासी गढ़वाली अमृतसर, सतनाम सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवसी अमृतसर, शिवा पुत्र बलविंदर सिंह निवासी अमृतसर राहुल उर्फ चूहा पुत्र मलकीत सिंह निवासी अमृतसर, सतिंदर सिंह उर्फ सन्नी पुत्र चमकौर सिंह निवासी अमृतसर ने गैंग बनाया हुआ है। जो हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। पता चला कि आदमपुर में जो लूट हुई हैं। वह भी इन्ही लुटेरों ने की है। 6 लुटेरों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिस गाड़ी में लूट की वारदात को अंजाम दिया, बीएसएफ चौक से लूटी थी
एसएसपी ने बताया कि लुटेरों ने जिस ब्रेजा गाड़ी में सबसे पहले लूट को अंजाम दिया। वह बीएसएफ चौक से चोरी हुई थी। जिसका मालिक अंकुश डोगरा निवासी कैंट है। जिस संबंधी नवीं बारादारी में अजय पाल सिंह उर्फ अंबरसरिया और राहुल के खिलाफ लूट का मामला दर्ज है।
आदमपुर में लूट की वारदात में आरोपी सतनाम सिंह पुत्र परमजीत सिंह जिस पर अमृतसर में दो लूट के मामले दर्ज हैं, सतिंदर सिंह उर्फ सन्नी इस पर भी अमृतसर में दो मामले दर्ज हैं। आरोपी शिवा और राहुल भी इस लूट में शामिल थे। Jalandhar News