ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका इस समय भीषण तूफान की चपेट में आया हुआ है। पिछले 48 घंटे में तूफान के चलते 27 लोगों की मौत हो गई है। इस तूफान के कारण अमेरिका के 7 राज्य बुरी तरह से प्रभावित हुए है। 27 में से 18 मौतें केंटकी में, 7 मौतें मिसौरी में और 2 मौतें नॉर्थ वर्जीनिया में हुई हैं।
साढ़े 6 लाख घरों की बिजली ठप हुई
इस तूफान के कारण अमेरिका के साढ़े 6 लाख घरों में बिजली ठप हो गई है। पॉवर आउटेज यूएस के मुताबिक 12 राज्यों के लाखों घरों में बिजली ठप है। तूफान के दौरान 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। लोगों के घरों की छतें और दीवारे टूट गई हैं।
हजारों लोग राहत शिविरों में शिफ्ट
तूफान के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं। हजारों लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। यह तूफान कई दिनों तक चलेगा। अगले कुछ हफ्तों तक भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।