कनाडा में 23 साल के पंजाबी नौजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान जोरावर सिंह के रूप में हुई है। वह गुरदासपुर के कलानौर का रहने वाला था। जैसे ही परिवार वालों को बेटे की मौत की खबर का पता चला सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
साल 2022 में गया था कनाडा
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि जोरावर सिंह 2 साल पहले कनाडा में पढ़ने के लिए गया था। वह वहां पर अपने बड़े भाई के साथ रह रहा था। पर अचानक आई मौत की खबर ने परिवार को हिला कर रख दिया है। परिवार सदमे में चला गया है।
पार्थिव शरीर वापिस लाने की मांग की
वहीं गांव वाले भी इस घड़ी में परिवार के साथ हैं। गांव वालों ने सरकार से मांग की है कि बेटे का पार्थिव शरीर भारत वापिस लाया जाए। ताकि उसका रस्मों-रिवाजों के मुताबिक सही से अंतिम संस्कार किया जा सके।