नेपाल में लैंडस्लाइड होने के कारण 2 बसें त्रिशुली नदी में गिर गई। दोनों बसों में ड्राइवर समेत 63 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 7 भारतीयों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग नदी में बह जाने के कारण लापता हो गए हैं और उन्हें ढूंढने की कोशिश जारी है।
सुबह करीब 4 बजे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा नेपाल के मदन-अश्रित हाईवे पर सुबह-सुबह करीब 4 बजे हुआ है। हादसे के दौरान 2 लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाए। फिलहाल भारी बारिश के बीच रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।
सर्च ऑपरेशन में आ रही है दिक्कतें
रेस्क्यू टीम को सर्च ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि भारी बारिश के बीच लोगों को ढूंढना मुश्किल हो रहा है। वहीं त्रिशुली नदी भी उफान में है, जिस कारण गोताखोरों को दिक्कत हो रही है।
नेपाल के पीएम ने हादसे पर जताया दुख
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नारायणगढ़-मुग्लिन रोड स्टेशन पर लैंडस्लाइड से बस बह जाने से लगभग 5 दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट से मुझे काफी दुख हुआ है। मैं सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज करने और उन्हें सही सलामत बचाने का निर्देश देता हूं।