ख़बरिस्तान नेटवर्क : पूरे देश में जहां हीट वेव से लोग परेशान हैं तो वहीं बिहार में आसमानी बिजली लोगों पर आफत बनकर गिर रही है। बिहार के 5 जिलों में आसमानी बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें बेगूसराय और दरभंगा में 5-5 हुई हैं। जबकि मधुबनी में 4, सहरसा में 2 और औरंगाबाद में 1 की मौत हो गई।
13 साल की बेटी की भी हुई मौ'त
बेगुसराय में काम पर जा रहे वृद्ध पति-पत्नी पर बिजली गिर। इसमें 60 साल के बिरल पासवान की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई। वहीं मानोपुर गांव में राजकुमार और उसकी 13 साल की बेटी की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई है।
वहीं मधुबनी में पिता के साथ गेहूं को ढकने जा रही 18 साल की बेटी पर भी बिजली गिरी। बिजली गिरने के कारण दोनों की मौत हो गई। दरभंगा में घर में बैठे 10 साल के लड़के पर अचानक बिजली गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई। आसमानी बिजली के कारण लगातार लोग डरे हुए हैं और घर से बाहर निकलने से गुरेज कर रहे हैं।
सीएम ने मुआवजे का किया ऐलन
सीएम नीतीश कुमार ने इन मौतों पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की मुआवजे का ऐलान किया है। इसी के साथ ही लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है कि वह बारिश के मौसम में खेत में न जाए और बिजली की संभावनाओं को देखते ट्रांसफार्मर के पास न रुके।
बिहार में ओला गिरने का है अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 4 जिलों में ओला गिरने का अलर्ट है। वहीं 10 अप्रैल को 27 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। सुबह-सुबह लखीसराय, मधुबनी में तेज बारिश हुई है। वहीं सहरसा, बेगूसराय के ग्रामीण क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है। इसके अलावे मुंगेर में बादल छाए हैं, तेज हवा भी चली रही है।