महाराष्ट्र के रत्नागिरी में आधी रात को रोड पर एक 15 फीट मगरमच्छ चलता हुआ दिखाई दिया। रोड पर मगरमच्छ को देखकर राहगीर डर गए और उन्होंने अपनी गाड़ियां रोक ली। वहीं कुछ ने इस घटना की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जो अब तेजी से वायररल हो रही है।
सड़क पर मगरमच्छ को देख डरे लोग
वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि रात के अंधेरे में मगरमच्छ सड़क पर घूमता हुआ दिख रहा है। इस दौरान कई गाड़ियां भी मगरमच्छ के कारण रुकी हुई हैं ताकि वह उन पर हमला न कर दे। मगरमच्छ ऑटो के सामने से आते धीरे-धीरे आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है। जिसे कार में बैठा एक व्यक्ति रिकॉर्ड कर लेता है।
मगरमच्छ के आने से इलाके में फैली दहशत
जैसे ही मगरमच्छ की सड़क पर दिखने की यह वीडियो वायरल हुई तो आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई। क्योंकि मगरमच्छ रिहायशी इलाके में घुस आया है और रात में वह किसी को नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए लोग दहशत में हैं और दूसरों को भी सतर्क रहने को कह रहे हैं।
पास की नदी से आया मगरमच्छ
इस समय महाराष्ट्र में मानसून आया हुआ है। रत्नागिरी में काफी बारिश हो रही है और पास में ही एक नदी भी है। कयास लगाए जा रहे है कि मगरमच्छ इसी नदी से आया है क्योंकि नदी इस समय उफान पर है। जिस कारण मगरमच्छ कई बार बाहर निकल कर इधर-उधर आ जाते हैं।