अयोध्या में राममंदिर में पिछले एक महीने में रिकॉर्डतोड़ चढ़ावा है। राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक एक महीने में 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ा है। इस दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है, हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।
हर रोज आ रहे हैं 4 लाख श्रद्धालु
महाकुंभ की शुरू होने से हर दिन राम मंदिर में 4 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। एक महीने में एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं। ट्रस्ट के मुताबिक यह सिलसिला करीब महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।
दानपात्रों में हर दिन 10 लाख का चढ़ावा
राम मंदिर ट्रस्ट के इंचार्ज प्रकाश गुप्ता के मुताबिक मंदिर में 10 दानपात्र हैं और इसमें हर दिन 10 लाख रुपए से ज्यादा का दान चढ़ रहा है। श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ है कि सभी दानपात्र पूरी तरह से भर जाते हैं और फिर इसके बाद लोग दानपात्र के बाहर ही धनराशि रखकर चले जाते हैं।
गिनती के लिए बैंक अधिकारी लगाए गए
दान की गई राशि को गिनने के लिए बैंक के 15 कर्मचारियों को यह काम सौंपा गया है। इसके लिए विशेष मशीने में भी मंगाई गई है। इस टीम में सीनियर मैनेजर भी शामिल हैं। रोजाना गिनती के बाद पूरी राशि ट्रस्ट के खाते में जमा कर दी जाती है।