दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट सामने आ गई है और लिस्ट में टॉप 20 शहरों में से 13 शहर भारत के हैं। मेघालय का बर्नीहाट देश का सबसे प्रदूषित वाला शहर है। जबकि दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी की कैटेगरी में पहले स्थान पर है। एयर क्वालिटी इंडेक्स को लेकर स्विस कंपनी ने आईक्यू ने यह रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में भारत दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित शहर है।
भारत की हवा में हुआ मामूली सुधार
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 2024 में पीएम 2.5 की मात्रा में 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है जो 2023 में 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की तुलना में औसतन 50.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। 2023 में इस लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर था। सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पाकिस्तान के 4 और चीन का एक शहर शामिल है।
खराब हवा के कारण कम हो रही है उम्र
भारत के कई शहरों में PM 2.5 का स्तर 10 गुना ज्यादा भारत के शहरों में हवा इतनी खराब है कि 35% शहरों में हवा में धूल के छोटे-छोटे कण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के बताए लेवल से 10 गुना ज्यादा है। इस खराब हवा के कारण भारत में लोगों की सेहत खतरे में है। लोगों की औसत उम्र करीब 5.2 साल कम हो रही है।