इस बार शिवभक्तों ने बाबा बर्फानी के अलौकिक दर्शन के लिए पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार तक साढ़े 4 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। अकेले सिर्फ शनिवार को ही 7,541 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
पिछले साल 4.45 श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन
अधिकारियों ने बताया कि बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 4,51,881 तक पहुंच गई है। पिछले साल 62 दिन की तीर्थ यात्रा में 4.45 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। उम्मीद है इस बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा 5 लाख को पार कर जाएगा।
तीर्थ यात्रा के दौरान 2 श्रद्धालुओं की हुई मौत
अधिकारियों ने बताया कि इस साल की तीर्थयात्रा में दो श्रद्धालुओं की मौतें हुई हैं। जिसमें हरियाणा का एक सेवादार और दूसरा झारखंड का तीर्थयात्री हैं। दोनों की मौत जून में बालटाल मार्ग पर दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।
52 दिन तक चलेगी तीर्थयात्रा
आपको बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी जो 19 अगस्त तक चलेगी। 52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। औसतन हर दिन 8 से 10 हजार के बीच श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं।