ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी कैंपों और लॉन्च पैड को निशाना बनाया। भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया। इन हमलों में साल 2019 में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए।
काश मैं भी मर गया होता- मसूद अजहर
भारत के इस कार्रवाई के बाद आतंकी मसूद अजहर का बयान सामने आया है। परिवार के शवों को देख मसूद अजहर ने बोला है कि काश वह भी मर गया होता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक में 90 आतंकियों के मरने की जानकारी है।
जानें कौन है आतंकी मसूद अजहर
मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है। जैश-ए-मोहम्मद वही आतंकी संगठन है जिसने साल 2019 में भारत पर पुलवामा हलमा किया था। इस हमले में देश के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद पर ही पठानकोट आतंकी हमले का भी आरोप लगा था।
कंधार प्लेन हाईजैक से हुआ था रिहा
मसूद अजहर को भारत सरकार ने साल 1999 में कंधार प्लेन हाईजैक के बाद छोड़ना पड़ा था। क्योंकि आतंकियों ने जिन आतंकियों के रिहा होने की डील की थी उसमें मसूद अजहर का नाम भी शामिल था। जिसके बाद भारत सरकार को उसे छोड़ना पड़ा था। मसूद अजहर पाकिस्तान में ही रहकर भारत के खिलाफ आतंकी साजिशों को अंजाम दे रहा है।
भारत ने लॉन्चपैड-ट्रेनिंग सेंटर्स तबाह किए
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:11 बजे के बीच 7 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए टूरिस्टों के लिए यह ऑपरेशन हुआ है। पाकिस्तान में पिछले 3 दशकों से आतंकियों का निर्माण हो रहा है। हमने पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट पहचाने और उन्हें तबाह कर दिया। इसमें लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए।
श्रीनगर से लेकर जामनगर तक फ्लाइटें रोकी गई
पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिए हैं। इसमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में उड़ाने रोकी गई है। यह सभी एयरपोर्ट पाकिस्तान के साथ नजदीक लगते हैं।