खबरिस्तान नेटवर्क: लुधियाना के नूरवाला लोड में स्थित सन्यास नगर में बुधवार रात को शराब पीने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य व्यक्तियों की हालत गंभीर है। परिजनों को संदेह है कि मौत का कारण जहरीली शराब है वहीं पुलिस को भी जहरीली शराब की आशंका है।
मुंह से निकलने लगी झाग
मृतक की पहचान सन्यास नगर के रहने वाले 40 साल के रिंकू के तौर पर हुई है। शराब पीने से गंभीर हुए अन्य दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की भाभी ने कहा कि रिंकू सन्यास नगर स्थित सरकारी स्कूल के पास खाली प्लॉट में दो अन्य लोगों के साथ शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद तीनों बेहोश हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगा।
मृतक अवस्था में सिविल अस्पताल में पहुंचा रिंकू का शव
एक राहगीर ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे रिंकू को देर रात सिविल अस्पताल में ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं दो लोगों को परिजन अलग-अलग अस्पतालों में ले गए। रिंकू की पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो गई है। वहीं उसका एक बेटा और दो बेटियां है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा का कहना है कि नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला मेथनॉल झाग नहीं बनाता। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई होगी। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता लगेगा।