राजस्थान में हार्ट अटैक से एक टीचर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ा रहे 25 साल के टीचर को उल्टी हुई और नीचे गिर गया। साइलेंट हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। मौके पर अन्य टीचर ने उन्हे संभाला और गांव से ही तत्काल मेडिकल स्टाफ को मौके पर बुलाया। हालांकि तब तक उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 साल के जोगाराम के रूप में हुई है ।
2022 में लगा थी नौकरी
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सोप दिया दिया। पुलिस के अनुसार जोगाराम बीजराड़ फूलासर नाडी प्राइमरी स्कूल में साल 2022 से कार्यरत है। गुरुवार को स्कूल में क्लास लेने के दौरान जोगाराम कुर्सी पर बैठे। इसके बाद अचानक उल्टी हुई और कुर्सी से नीचे गिर गए। जिसके बाद बच्चों ने स्टाफ को बुलाया। गांव से मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंचा। हालांकि तब तक टीचर की मौके पर ही मोत हो गई।