जालंधर में शिव विहार के पास एक लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सोढ़ल नगर की रहने वाली 22 साल की निकिता के रूप में हुई है। वहीं निकिता के परिवार ने इसको हत्या करार दिया है। मृतका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली है। लड़की का परिवार यूपी में ही रहता है और वह अपनी बुआ के पास जालंधर में रह रही थी।
5 साल से घर में कर रही थी काम
निकिता 5 साल से पूर्व पार्षद रोहन सहगल के माता - पिता के घर में काम करती थी। परिवार ने आरोप लगाए हैं कि जहां हमारी बच्ची ने फंदा लगाकर अपनी जान दी, वहां पर कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे लगे कि उसने सुसाइड किया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बच्ची को मारा गया है।
जांच मे जुटी पुलिस
जानकारी देते हुआ मृतका की बुआ कृष्णा वर्मा ने बताया कि नेता रोहन सहगल के घर में निकिता 5 साल से काम करती थी। लेकिन सुबह हमें फोन आया कि निकिता ने सुसाइड कर लिया है। जिसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला सुसाइड का है या फिर हत्या का पुलिस जांच कर रही है।
बरामद हुआ प्रेग्नेंसी स्ट्रिप
परिवार ने आरोप लगाए हैं कि जहां हमारी बच्ची लटकी हुई थी, जहां पर कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे लगे कि उक्त जगह पर सुसाइड हुआ है। परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बच्ची को मारा गया है। हालांकि परिवार ने किसी पर ये आरोप नहीं लगाए हैं। परिवार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच करे।
परिवार ने बताया कि शव के पास से उन्हे एक प्रेगनेंसी स्ट्रिप भी बरामद हुआ। जिससे पता चल रहा है कि वह गर्भवती थी। हालांकि इस बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।