खनौरी बॉर्डर पर MSP की गारंटी सहित 13 मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 51वें दिन में प्रवेश कर गया है। अब 111 किसानों के एक बड़े समूह ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। जिसके कारण खनौरी बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। हरियाणा पुलिस की तरफ से भारी पुलिस फोर्स माैके पर तैनात की गई है। किसान बॉर्डर के समीप अनशन कर रहे हैं।
डल्लेवाल की कुर्बानी से पहले कुर्बानी देंगे
बता दें कि मंगलवार को खनौरी बॉर्डर पर मीडिया को संबोधित करते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा था कि 111 किसानों का एक समूह बुधवार दोपहर 2 बजे से आमरण अनशन पर बैठेगा। काले कपड़े पहनकर वे शांतिपूर्वक पुलिस बैरिकेडिंग के पास बैठेंगे। उन्होंने आगे कहा कि किसान बहुत भावुक हैं और उनका मानना है कि वे डल्लेवाल की कुर्बानी से पहले अपनी कुर्बानी दे देंगे।
डल्लेवाल को पानी पीने में दिक्कत हो रही
किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल को पानी पीने में दिक्कत हो रही है। उनका शरीर अभी भी पानी को स्वीकार नहीं कर रहा है और मल्टी-ऑर्गन फेलियर की ओर बढ़ रहा है, जो चिंताजनक है। किसानों ने पहले कहा था कि डल्लेवाल कुछ भी नहीं खा रहे हैं और सिर्फ पानी पर जीवित हैं। उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनका स्वास्थ्य हर दिन बिगड़ रहा है। उनका कीटोन स्तर ऊंचा है, और उनकी मांसपेशियों में काफी कमी आई है।