पंजाब के नंगल में सवा साल के मासूम बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मासूम बच्चा खेलते-खेलते बाथरूम में चला गया और पानी से भरी बाल्टी में डूब गया। वहीं परिवार वालों को पता ही नहीं चला कि कब बच्चा पानी की बाल्टी में गिर गया।
परिवार का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
परिवार को इसकी जानकारी तब हुई जब कुछ देर बाद दूसरे बच्ची ने उसे देखा। बच्ची चिल्लाई तो परिजनों को जानकारी हुई। बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
बच्चे की मौत के बाद जब यह खबर आसपास के लोगों को पता चली तो इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। इससे पहले भी पानी से भरी बाल्टी में डूबने से बच्चों की मौत की खबरें सामने आती रहती हैं, जिसके कारण घर में माता-पिता को अपने छोटे बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए।