खबरिस्तान नेटवर्क: दिल्ली-एनसीआर के पास नोएडा में शनिवार को सुबह अचानक से धरती कांप गई है। सुबह 8:05 बजे आए भूकंप के झटकों ने लोगों को चौंका दिया है। घरों और ऑफिस की दीवारों में कंपन भी महसूस हुई है। लोग डर के मारे अपने घरों के बाहर आ गए हैं हालांकि किसी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
इतनी रही भूकंप की तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) के अनुसार, इस भूकंप के तीव्रता 3.3 मापी गई और इसका एपिसेंटर नोएडा से 72 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित था। झटकों की गहराई 10 किलोमीटर बताई जा रही है इससे कंपन सतह पर हल्के से मध्यम दर्ज किया जा रहा है।
महीनों में लगा दूसरा झटका
हाल के महीनों में यह नोएडा में दूसरा भूकंप आया है जिसने लोगों को सतर्क भी कर दिया गया है। नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कुछ हिस्सों में इमारतें और घरेलू सामान भी हिलते नजर आए है लेकिन दहशत जैसी कोई भी बड़ी स्थिति नहीं बनी।
पाकिस्तान में भी आया था रात को भूकंप
ऐसे में पाकिस्तान में भी शुक्रवार को देर रात 1:44 बजे भूकंप के तेज झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। वहां भूकंप की तीव्रता 4.0 रही है और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। यह झटका पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ था।