खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब और चंडीगढ़ में इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है। पिछले 24 घंटों में राज्य का औसत से अधिकतम तापमान में 0.8 की बढ़ोतरी हुई है। यह तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा दर्ज हुआ है। सबसे ज्यादा तापमान बठिंडा में 45.2 डिग्री दर्ज हुआ है। 12 शहरों का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा है। आज मौसम ड्राई रहेगा कोई अलर्ट भी नहीं है लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक 19 मई से लेकर 21 मई तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।
चंडीगढ़ में 40.8 रहा तापमान
यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण हुआ है। अगले तीन दिन में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। इसके साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने का भी येलो अलर्ट जारी किया है। चंडीगढ़ में 40.8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है।
ऐसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम
19 मई यानी की कल पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रुपनगर, लुधियाना, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला जिलों में अलग-अलग जगहों पर तेज हवाओं के साथ बिजली/आंधी गिरने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं 20 मई को पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर जिलों में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना भी बताई गई है। पठानकोट,होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी/बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना रहेगी। वहीं 21 मई को फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, बठिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का, बरनाला, संगरूर और मनसा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, बठिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का, बरनाला, संगरूर और मनसा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा के साथ आंधी/बिजली गिरने की संभावना है।