खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के गांव में अब शंभू और खनौरी बॉर्डर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए नाके लगाए गए हैं। यह नाके स्थानीय लोगों ने लगाए हैं। यह नाके उन गाड़ियों के लिए लगाए गए हैं जो किसान आंदोलन की लोकेशन से वापिस आ रही है। इन नाकों को लगाने का मकसद उन वाहनों पर नजर रखना है जो कि किसान आंदोलन में से सामान चोरी करके अपने घरों में लेकर आ रहे हैं।
चोरी किया जा रहा सामान
आपको बता दें कि किसान आंदोलन में जो गाड़ियां चोरी हुई है वह कई अलग-अलग जिलों से रिकवर की गई हैं। मोगा के गांव डरोली खेड़ा और उसके आस-पास के गांवों में लोगों ने स्पेशल नाका लगाया है। नाका लगाने वाले युवकों ने यह कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसान आंदोलन पर कार्रवाई भी की है। उन्होंने किसानों को सामान उठाने तक का भी समय नहीं दिया है। इसके कारण कई ट्रैक्टर और ट्रालियां एकांत जगह पर पार्क करनी पड़ी। ऐसे में वहां से ट्रैक्टर और ट्रालियों के अलावा बहुत महंगा सामान जैसे ए.सी, प्लेटें, बैड, फ्रिज, पंखे भी चुरा लिए गए हैं।
सामान मिलने पर होगी कार्रवाई
जिन लोगों ने नाके लगाए हैं उन्होंने यह भी कह दिया है कि वाहनों को चेक किया जा रहा है। इन वाहनों को चेक करके उन लोगों को पकड़ा जाएगा जो कि नाकों में से किसानों का सामान चुराकर ले गए हैं। इस दौरान यदि उनके हाथ में कोई सामान लगता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी। इस तरह के नाके आस-पास के गांवों में भी लोगों ने लगाए हुए हैं ताकि किसानों का सामान चोरी न हो।