मनीला से एक पंजाबी युवक की मौत की खबर सामने आई है। मृतक युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह (26) के रूप में हुई है, जो लुधियाना जिले के रायकोट के गांव बुर्ज नक्काली का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक 2017 में विदेश गया था। युवक की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
इकलौता बेटा था मृतक
जानकारी के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे था । मृतक अगले साल जनवरी महीने में अपने परिवार से मिलने के लिए भारत आने वाला था, लेकिन उनके आने से पहले ही उनकी मौत की खबर आ गई।
मृतक के पिता जगरूप सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को अमृतसर में रहने वाले गुरप्रीत सिंह की मौसी के बेटे की शादी थी और उन्होंने 4-5 घंटे तक मोबाइल फोन के जरिए लाइव शादी का आनंद लिया, लेकिन शाम को जब उन्होंने गुरप्रीत को फोन किया तो बेटे ने फ़ोन नहीं उठाया। जिसके बाद उसके दोस्त ने फोन कर बताया की उसकी मौत हो गई है।
जूडो-कराटे का था अच्छा खिलाड़ी
जगरूप सिंह और माता गुरमीत सिंह ने जूडो-कराटे में उसके द्वारा जीते गए मेडल दिखाते हुए कहा कि उनका बेटा गुरप्रीत जूडो-कराटे का बहुत अच्छा खिलाड़ी था। वह नेशनल लेवल तक खेल चुका था। परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से मांग की है कि उनके बेटे का शव भारत लाया जाए ताकि वे आखिरी बार उसका चेहरा देख सकें।