जालंधर के मखदूमपुरा में लोगों ने एक घर पर ईटें-पत्थर और बोतलें मारी हैं। परिवार ने घर में रहकर अपनी जान बचाई है। यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग एक घर पर हमला कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बेसबैट, बोतले और ईटें हाथ में ले रखी हैं।
पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के कारण किया हमला
जीवन लाल ने बताया कि रविवार को उनके घर पर हमला हुआ था। इस दौरान उनका पूरा परिवार के घर अंदर ही मौजूद था। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं है। उन्होंने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला उन्होंने ही किया है। क्योंकि काफी समय से उनकी हमारे साथ रंजिश चल रही थी। इस रजिंश के तहत उन्होंने हमला करवाया था।
पुलिस को बताई पूरी घटना
जीवन लाल ने बताया कि वह किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले भी उन पर हमला करने की कोशिश की थी। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है और वह मामले की जांच कर रही है।