जालंधर वेस्ट में नवविवाहिता महिला के सुसाइड मामले को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक महिला के परिवार का कहना है कि ससुराल वालों ने बेटी को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया। इस कारण आरोपी पति, सास-ससुर, ननद और बिचौलिए को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
3 महीने पहले ही हुई थी शादी
वहीं लड़की के पिता ने बताया कि 3 महीने पहले ही उन्होंने अपनी 25 साल की बेटी की शादी की थी। इस दौरान बिचौलिए ने पहले से दहेज सहित होटल में शादी करने के लिए मांग रखी थी। जिसे हमने कर्जा लेकर पूरा कर दिया था। पर शादी के बाद फिर से दहेज के लिए बेटी को ससुराल में परेशान किया जाने लगा। दामाद दविंदर सिंह ने शादी के 20 दिन बाद अमेरिका जाने के बेटी से बात तक नहीं की थी।
परिवार ने गिरफ्तारी की मांग
परिवार ने आगे बताया कि शादी के बाद से ही लड़के के परिवार वाले हमारी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। कुछ दिन पहले ही वह लड़की को घर के बाहर ही छोड़कर चले गए थे। इससे वह काफी परेशान रहती थी, जिस वजह से उसने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और दामाद को अमेरिका से डिपोर्ट करने की अपील की है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना बस्ती बावा खेल के एसएचओ ने कहा कि मायके परिवार में हरजोत ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली थी। इस मामले में पति, सास और ससुर पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी घर से फरार चल रहे है। आरोपियों के नाम मनिंदर सिंह, बलबीर सिंह और कमलेश कौर है।