पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज दोपहर में किया जाएगा। 92 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे कई बड़े नेताओं ने पीएम के आवास में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इसके अलावा देशभर से भी कई बड़े नेता पूर्व पीएम का नमन करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर किया जाएगा।
शुरु हुई अंतिम यात्रा
पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है उनकी अंतिम यात्रा शुरु हो गई है। उनकी गाड़ी के पीछे लाखों लोगों का जनसैलाब उमड़ा है। बड़ी संख्या में लोग पार्थिव शरीर लेकर जा रही शरीर गाड़ियां भी पीछे चल रही हैं। आज 11.45 मिनट पर निगम घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता
कांग्रेस के कई नेता पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम दर्शन करने के लिए एआईसीसी (AICC) मुख्यालय में पहुंचे हैं। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, सांसद केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी, कांग्रेस नेता और कई बड़े दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।