30 दिसंबर को पंजाब बंद की कॉल को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पंजाब बंद की कॉल को सभी संगठनों की तरफ से साथ मिल रहा है और तैयारियां की जा रही हैं। पंजाब बंद के दौरान पेट्रोल पंप, ट्रेन और बस पूरी तरह से बंद रहेंगी, सिर्फ इमरजैंसी सेवाएं ही बहाल रहेंगी।
इन्हें ही जाने दिया जाएगा
सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि बंद के दौरान इमरजैंसी सेवाएं ही सिर्फ जारी रहेंगी। शादी, इंटरव्यू और एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को नहीं रोका जाएगा। पंजाब में लघु उद्योग से लेकर दुकानदारों तक सब पर कॉर्पोरेट हावी हो रहा है। हम उन सभी को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
डल्लेवाल जिद्दी नहीं, पीएम और गृहमंत्री जिद्दी
उन्होंने आगे कहा कि इसी के साथ भाजपा के प्रवक्ता और केंद्र सरकार लोगों के बीच यह धारणा बनाने में लगी हुई है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल हैं। पर वह जिद्दी नहीं, वह आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, वह 11 महीने से बोल रहे हैं। डल्लेवाल जिद्दी नहीं हैं बल्कि देश के प्रधानमंत्री जिद्दी हैं, गृहमंत्री जिद्दी हैं और वह जिद्द नहीं छोड़ रहे हैं।
बात करके इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए
किसान नेता पंधेर ने आगे कहा कि पीएम को जिद्द छोड़कर इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए और इसे सुलझाना चाहिए। पंजाब सरकार भी स्पष्ट करे कि वह मोदी सरकार के साथ है या किसानों के साथ है। पंजाब बंद को लेकर अकाली दल और कांग्रेस भी अपना रुख स्पष्ट करे।