चीन में फैले नए वायरस के कारण फिर लोगों में डर फैल गया है। एक बार फिर लोग वैसे ही डर गए हैं जैसे कोविड के दौरान घबराए थे। इस बार नए फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने वहां हलचल मचाई हुई है। वायरस ने सिर्फ चीन के अलग-अलग हिस्सों में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चिंता बढ़ गई है। अस्पताल मरीजों में भर गए हैं। वहीं श्मशान घाटों को भी अलर्ट पर रखा हुआ है। कई क्षेत्रों में तो आपातकालीन स्थिति भी घोषित कर दी जा चुकी है।
कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित
कोरोना के मामले में यह वायरस और भी खतरनाक है। यह वायरस यहां पर बहुत तेजी से फैल रहा है। बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन के कई राज्यों में इसे लेकर इमरजेंसी भी घोषित कर दी गई है। भारत सरकार भी इस वायरस को लेकर अलर्ट हो गई है। सरकार ने एचएमपीवी वायरस को लेकर एडवाइजरी कर दी है।
इन राज्यों में एचएमपीवी का असर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एचएमपीवी एक तरह का आरएनए वायरस है। यह भी कोरोना की तरह हवा के जरिए से फैलता है। खांसी, छींक और संक्रमित जगहों के संपर्क में आने से भी इस वायरस का कहर बढ़ सकता है। इस समय यह वायरस बीजिंग, तियनजिन, शंघाई, झेजियांग, हेबेई और ग्वांगझू जैसे शहरों में फैला हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी किया अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी किए गए बयान में लोगों को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर जानकारी दी है। उनका कहना है कि चिंता करने की जरुरत नहीं है। केंद्र भी इस मामले में पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। इस मौसम में ऐसे मामलों में वृद्धि देखने को मिलती है। सरकार ने सांस संबंधी लक्षणों और इंफ्लुएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी के निर्देश दिए हैं। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को निगरानी रखने के लिए कह दिया है। इसके अलावा भारत ने भी विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी ताजा अपडेट शेयर करने के लिए कहा है। सरकार का कहना है कि वो सांस संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए तैयार हैं।