केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को चीन में फैल रही नई बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। केंद्र ने सभी राज्यों को कोरोना जैसी गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है और न ही अलर्ट जैसी कोई स्थिति है।
केंद्र सरकार रख रहा है बारीकी से नजर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम चीन में फैल रही नई सांस लेने की बीमारी को लेकर हम देश के हिस्सों में बारीकी से नजर रखे हुए हैं। घबराने और पैनिक करने की जरूरत नहीं है। हमने सिर्फ राज्यों को कोरोना की गाइडलाइन्स को फॉलो करने के लिए कहा है।
राज्य सरकारें अस्पतालों की समीक्षा करें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमने राज्य सरकारों को अस्पतालों की समीक्षा और पूरी तैयारी रखने के लिए कहा है। सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेश कोरोना काल के समय जो दिशा-निर्देश दिए गए थे उनकी पालना करें। राज्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों की बारीकी से निगरानी करें।
चीन में फैल रही है सांस की बीमारी
आपको बता दें कि इन दिनों चीन में रहस्यमयी निमोनिया बीमारी का प्रकोप चल रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर हो रहा है। चीन के बीजिंग और शंघाई जैसे बड़े शहरों में काफी बच्चे इस बीमारी के कारण बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में दिन-ब-दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालात ये हो गए हैं कि कई स्कूलों को बंद किया जा चुका है।
क्या हैं इस बीमारी के लक्षण
चीन में फैली रही रहस्यमयी बीमारी के लक्षण निमोनिया से काफी मिलते-जुलते हैं। जिस कारण इसे रहस्यमयी निमोनिया भी कहा जा रहा है। इस बीमारी में खांसी, तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन आ जाती है। WHO भी इस बीमारी को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है।