खबरिस्तान नेटवर्क: बैसाखी का त्योहार यहां पूरे पंजाब में धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं इसी बीच एक बुरी खबर भी सामने आई है। गांव बेरोवाल के पास ब्यास दरिया में नहाने गए 4 युवकों के डूबने की खबर मिली है। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंचे। फत्तूढींगा पुलिस ने गोताखोरों ने मदद से रेस्क्यू ऑप्रेशन चलाया है। पुलिस के द्वारा चलाए गए इस रेस्क्यू ऑप्रेशन में 2 युवकों को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल कपूरथला में भेजा गया था लेकिन डॉक्टर ने उनको मृतक घोषित कर दिया। वहीं दो युवकों की तलाश की जा रही है।
चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
सामने आई जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 17 साल के अर्शदीप सिंह और जसपाल सिंह के तौर पर हुई है। दोनों ही गांव पीरेवाल के रहने वाले हैं वहीं विशाल और गुरप्रीत सिंह की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। फत्तूढींगा पुलिस की टीम के द्वारा गोताखोरों की टीम के द्वारा ब्यास नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
परिजनों को दे दिए गए हैं शव
पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि परिवार को शव दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और लापता युवकों की तलाश कर रही हैं। बचाव अभियान भी देर शाम तक चल रहा है।