आम आदमी पार्टी की दिल्ली में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हैं। यह मीटिंग पंजाब में लोकसभा सीटों को लेकर हो रही है। न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी जालंधर से सुशील कुमार रिंकू को दोबारा को लोकसभा चुनावों में उतारेगी। जबकि आनंदपुर साहिब से मलविंदर कंग को मैदान में उताराने की तैयारी में है।
सीएम मान और राघव चड्ढा समेत कई नेता मीटिंग में शामिल
मीटिंग में पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान, आप नेता राघव चड्ढा सहित विभिन्न वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। इस दौरान ये फैसला लिया गया है। जल्द इसे लेकर पार्टी आलाकमान नोटिफिकेशन जारी करेगी। फिलहाल मीटिंग में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं आया है।
कांग्रेस छोड़कर आए थे रिंकू
गौर हो कि जालंधर के मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। विधानसभा चुनावों में हार मिलने के बाद और संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद सुशील रिंकू ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया। कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद केजरीवाल ने सुशील रिंकू को AAP में शामिल करवाया।
उपचुनाव जीतकर रिंकू बने AAP के इकलौते लोकसभा सांसद
AAP में शामिल होने के बाद सुशील रिंकू ने सांसद के उपचुनाव में संतोख सिंह चौधरी की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया। सुशील रिंकू ने कर्मजीत चौधरी को 58, 691 वोटों से हराया और आम आदमी पार्टी की तरफ से इकलौते लोकसभा सदस्य बने।