अमेरिका के ल्यूइस्टन में बुधवार की रात युवक ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर 22 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। साठ से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से कई गंभीर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने लोगों से घरों के अंदर रहने के लिए कहा है, हमलावर अभी भी हाथ में गन लिए है और पुलिस उसे तलाश कर रही है। हमलावर का नाम रॉबर्ट कार्ड है। उसकी तस्वीर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी 3 जगह रात करीब 8 बजे हुई, जब लोग परिवार और दोस्तों के साथ मौजूद थे। हमलावर ने सबसे पहले एक रेस्टोरेंट को निशाना बनाया।
हमलावर की तस्वीर आई सामने
एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ ने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर हमलावर की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं और लिखा है कि वह फरार है। सन जर्नल के मुताबिक इस शख्स ने तीन अलग-अलग कमर्शियल सेंटर्स में गोलीबारी की। इनमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां और एक वॉलमार्ट सेंटर शामिल है।
मेन स्टेट पुलिस ने एक्स पर कहा, ''लेविस्टन में एक सक्रिय शूटर है। हम लोगों से जगह-जगह आश्रय लेने के लिए कह रहे हैं। कृपया दरवाजे बंद करके अपने घर के अंदर ही रहें। जांच एजेंसी कई स्थानों पर जांच कर रही है। यदि आप कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति देखते हैं तो कृपया 911 पर कॉल करें।''
अमेरिका में गन रखने की आजादी
अमेरिका में लोगों को गन रखने की आजादी है। अमेरिका में करीब चालीस करोड़ बंदूकें हैं। यहां गन कल्चर को समय-समय पर बहस छिड़ती रही है, मगर हर बार सिक्योरिटी के नाम पर इसे मंजूरी मिल ही जाती है। कई अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर वहां के राज्यों के गवर्नर तक इस कल्चर को बनाए रखने की वकालत करते रहे हैं। गन बनाने वाली कंपनियां, यानी गन लॉबी भी इस कल्चर के बने रहने की प्रमुख वजह है।
1791 में संविधान के दूसरे संशोधन के तहत अमेरिका नागरिकों को हथियार रखने और खरीदने का अधिकार दिया गया। अमेरिका में इस कल्चर की शुरुआत तब हुई थी, जब वहां अंग्रेजों का शासन था। उस वक्त वहां परमानेंट सिक्योरिटी फोर्स नहीं थी, इसीलिए लोगों को अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए हथियार रखने का अधिकार दिया गया, लेकिन ये कानून आज भी जारी है।