वेब खबरिस्तान, रोहतक। पुराने बस स्टैंड के पास संदिध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिला। प्रांरभिक जांच में सामने आया कि युवक के सिर पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने की नियत से खाली प्लाट में फैका गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
पुलिस के अनुसार देर रात पुराने बस स्टैड के नजदीक लोगों ने एक खाली प्लाट में खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर एफएसएल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
गांव सुनारिया का रहने वाला था धमेन्द्र
मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर शव की पहचान गांव सुनारिया निवासी धमेन्द्र के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक के पिता अजमेर ने बताया कि उसका बेटा धमेन्द्र व उसका एक दोस्त गांव से मोटरसाइकिल लेकर किसी काम से रोहतक आए थे।
शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंपा
जहां पर देर रात अज्ञात हमलावरों ने उसके बेटे की बेहरमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस संबंध में अजमेर की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।