ख़बरिस्तान नेटवर्क : फ्रांस से एक बड़ी विमान दुर्घटना की खबर आई है। पूर्वी फ्रांस के हाउते-मार्ने में सेंट-डिजियर के निकट प्रशिक्षण उड़ान के दौरान 2 लड़ाकू विमान हवा में टकरा गए। ये विमान फ्रांसीसी वायु सेना के अल्फा जेट थे। फ्रांस वायुसेना ने बताया कि जेट में सवार दो पायलट और एक यात्री विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक इसमें शामिल विमान एलीट पैट्रॉइल डी फ्रांस एरोबैटिक टीम के अल्फा जेट थे, ये जेट टक्कर के समय एक प्रशिक्षण उड़ान भर रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।