महाकुंभ का आज 21वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 34.33 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अमृत स्नान बसंत पंचमी पर ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद कर दिया है। रद होने वाली प्रमुख ट्रेनों में नंदन कानन, चौरीचौरा, मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस हैं। प्रयागराज जंक्शन आने वाली 6 ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने दी है।
ये 16 ट्रेनें निरस्त की गईं
आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नंदन कानन, सीमाचंल एक्सप्रेस, जम्मूतवी-संबलपुर मुरी एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल मधुपुर, उदयपुर सिटी-कोलकाता, आनंद विहार टर्मिनल भुवनेश्वर, दिल्ली-गोड्डा, बीकानेर-गुवाहाटी 3 फरवरी को निरस्त रहेगी। स्वतंत्रता सेनानी तीन-चार फरवरी, 12562 स्वतंत्रता सेनानी दो-तीन फरवरी, गोरखपुर-कानपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस, कानपुर-गोरखपुर, लिच्छवी एक्सप्रेस, सोतामड़ी आनंद विहार, हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस तीन से पांच फरवरी तक निरस्त रहेगी।