जालंधर पुलिस ने एक लड़की से मोबाइल फोन छीनने और सड़क पर घसीटने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और उसकी बहन काम से लौट रहे थे। इस दौरान जब वह अपने घर के अंदर जा रही थी तो मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसके सामने बाइक रोकी और मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और भागने लगे।
मोबाइल के लिए घसीटते हुए ले गए थे लुटेरे
श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि लक्ष्मी ने बाइक पर पीछे बैठे लड़के को पकड़ लिया लेकिन मोटरसाइकिल सवार उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए जिससे उसे काफी चोटें आई। हालांकि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और घटना के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल नंबर PB08-BE-1179 भी बरामद कर ली गई।
आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों की पहचान पवनप्रीत सिंह उर्फ बग्गा लतीफपुरा (जालंधर), गगनदीप सिंह उर्फ गगन अर्बन एस्टेट फेज 2, जालंधर और लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी अर्बन एस्टेट फेज के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गगनदीप सिंह के खिलाफ पहले से ही तीन मामले लंबित हैं, जबकि पवनप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह का अभी तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है। श्री स्वप्न शर्मा ने शहर से अपराध को खत्म करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।