लुधियाना के बीआरए नगर में गुरुवार रात एक NRI के घर पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों ने रात करीब 2 बजे इस वारदात को अंजाम दिया। हमलावरों ने करीब 6 राउंड फायरिंग की। फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
2 हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया से भारत आया था NRI
जानकारी के मुताबिक बदमाश कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने पहले किसी को फोन किया और फिरफायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। वहीं NRI राजदीप करीब 2 हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया से भारत आया था। पुलिस बेलेनो कार का नंबर ट्रेस करने में जुटी है।
बेलीनो कार में सवार होकर आए हमलावर
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। साथ में सेफ सिटी में लगे कैमरों की भी मदद ले रही है ताकि पता चल सके कि बदमाश किस तरफ भागे है। NRI परिवार मुताबिक जिन युवकों ने गोलियां चलाई है वह उन्हें जानते नहीं है। किस रंजिश से उन पर गोलियां चली है यह भी उन्हें पता नहीं है। SHO पवन कुमार ने बताया कि कार में 2 से 3 लोग सवार थे।