तरनतारन बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा बल और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। वे भारतीय सीमा में घुस आया था और उसको कहने पर वापस नहीं लौटा। BSF जवानों ने उसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना 12-13 अगस्त के बीच रात की है। बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। ये घुसपैठिया तरनतारन जिले के सीमावर्ती गांव डल के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर आ रहा था।
चुनौती देने के बाद भी नहीं लौटा वापिस
बताया गया कि जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा। खतरे को लेकर रात के समय सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर फायरिंग की, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया।
ड्रग्स तस्करी के लिए माना जाता है एरिया
बता दें कि ये एरिया ड्रग्स तस्करी के लिए माना जाता है। यहां बीएसएफ ने कई बार भारी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की हैं। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के चलते पूरे बॉर्डर एरिया पर अलर्ट जारी है।
2 घुसपैठियों ने अमृतसर बॉर्डर किया था क्रॉस
पिछले महीने 23 जुलाई और 26 जुलाई को 2 घुसपैठिए BSF ने अमृतसर बॉर्डर से गिरफ्तार किए थे। इनसे कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। जिसके बाद इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, 1 अगस्त को तरनतारन बॉर्डर से ही विदेशी हथियार बरामद किए गए थे, जो सरहद पार से ही भारतीय सीमा में भेजे गए थे।